5 मिनिट में वेबसाइट बनाएं | Free Blog Website kaise banaye

Blog Website kaise banaye - Blog kaise banaye


Blog Website Kaise Banaye 

आज हम इस पोस्ट में आपको सीखाएंगे Free Blog Website Kaise banaye बनाना। जिसके जरिए आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है ।

दोस्तो आज कल सभी लोग Blogging करना चाहते है ताकी वह online पैसे कमा सके। ऐसे कई सारे लोग है जो कोई भी कपंनी में job करते-करते सारी जिंदगी बिता देते है। पर वह दिमाग ही नही लगा पाते है की blogging से भी पैसे कमाए जा सकते है । अगर आपको लिखना आता है तो

Blogging se Online Paise Kamaye 

पर online पैसा कमाना तो भी आसान नही है। blogging से पैसे कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है, और Blogging कैरियर की शुरुआत करने के लिए दो बातो का ध्यान रखना पड़ता है, 

1. Full टाइम काम करना....

2. उसमे धैर्य रखना....


तभी आप blogging career में आगे बड सकते है। तो चलिए शुरु करते है Free blog website बनाना... फ्री Blog website बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को follow करें।


Free Blog Website kaise banaye 


1. सबसे पहले अपने मोबाइल या Laptop में Chrome Browse को open कर लिजिए

2. उसके बाद www.Blogger.com पर जाये

3. Blog Website Create करने के लिए अपने Gmail से sign up करें

4. फिर आपको वहा Blog Create करने का Form मिल जाएगा, वही पर आपको Blog Create करना है ।

Blog Title 

फिर उस फॉर्म में सबसे पहले अपने Blog Website का Title डाले जो भी आप रखना चाहते है, जैसे कि हम डाल रहे है Tech Ka Khajana आप अपने हिसाब से रखे 

Free Blog Website kaise banaye- How to create blog website

उसके बाद Next पर क्लिक करें

Blog Address 

फिर आपको दुसरा ऑपरेशन मिलेगा अपने Blog Address डालने का वहा जो आपने अपने Blog का Title डाला था वही नाम इस Blog Address में डालना है बिना spec के, अगर available है तो “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा। जैसे की हम डाल रहे है techkakhajana


आपको बतादे की यह वो Address है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog पर आते है जैसे www.techkakhajana.blogspot.com, सब कुछ कंप्लेंट करने के बाद नीचे Finish पर क्लिक कर देना है ।

mobile se blog kaise banaye - blog kaise banaye

अब आपका Blog बनकर तैयार हो गया है । अपने Blog Website को देखने के लिए उपर Three dot पर क्लिक करें और फिर नीचे View Blog पर क्लिक कीजिए।

Free Blog Website kaise banaye

उसके बाद अपने Blog Website पर पोस्ट डालकर घर बैठे पैसे कमा सकते है


तो दोस्तों हम आशा करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की आप खुद का Free Blog website कैसे बना सकते है। इसलिए हमें उमीद है कि आपको हमारी पोस्ट Free Blog Website kaise banaye पसंद आई होगी

तो इस पोस्ट को उन दोस्तों के साथ Share अवश्य करें जो free blog website बनाकर लाखो रुपये कमाना चाहते है । अगर आपका कोई Question है तो हमें Comment करके जरूर बताए । धन्यवाद 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post