Mobile Se Email ID Kaise Banaye
आज के समय में हर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और इसमे सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है Email ID की, तो आज हम इस लेख में आपको सिखाएंगें की Mobile Se Email id Kaise Banaye, देखा जाए तो कई लोगो का सवाल रहता है कि Mobile Par Email id Kaise Banaye, तो दोस्तो आज आप मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना सीख जाएँगे। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पुरा पढ़ना होगा तो चलिए शुरु करते है
Email id क्यों बनानी चाहिए
सबसे पहले हम आपको ये बतादे की ईमेल आईडी की हमें क्यो जरूरत पड़ती है। बता दे की जब भी हम कोई मोबाइल, लेपटॉप या फिर टेबलेट को Use करते है तो हमे Email id की जरूरत पड़ती है । ईमेल आईडी का इस्तेमाल हम Play Store में Blog Website में Youtube, पर सब जगह पर हमे Sign up की जरूरत पड़ती है तभी हम इन सभी प्लेटफॉर्म का सही से इस्तेमाल कर पाते है।
ईमेल आईडी का इस्तेमाल खासतौर पर Massages में किया जाता है जब भी हमे किसी व्यक्ति को कोई डॉक्युमेंट भेजने होते है फोटो, विडियो, या फिर Text Massages आदी वगैरा भेजने होते है तो हम Email का इस्तेमाल करते है ।
तो दोस्तो आपको पता चल गया होगा कि हमे Email id की जरूरत क्यो पड़ती है और इसका इस्तेमाल कहा कहा पर होता है । तो अब हम आपको Email id Create करना सिखाएंगें । दोस्तो नीचे हमने ईमेल आईडी बनाने का पुरा प्रोसेस बताया है आप सीख सकते है ।
मोबाइल से Email Id कैसे बनाएं
ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Gmail Application को Open कर लेना है।
Read Also: Wazirx Me Trading Karke Paise Kaise Kamaye
Step-1. Gmail ऐप ओपन करने के बाद Google पर क्लिक कर देना है ।
Read also: Apple iPhone 15 Pro Max
Step-2. फिर आपको नीचे Create Account पर क्लिक कर देना है वही 2 ऑप्शन मिलेंगे, For Myself और To Manage My Business, इसमे से आपको For Myself, पर क्लिक करना है।
Step-3. उसके बाद आपको अपना First Name और Last Name डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है ।
Step-4. फिर आपको यहा अपना Birthday और Gender डाल देना है और नीचे Next पर क्लिक कर देना है ।
Mobile Se Email ID Kaise Banaye
Step-5. फिर आपको यहा अपना Gmail address सेलेक्ट कर लेना है अगर आप चाहे तो नीचे Custom Gmail पर क्लिक करके Email address बना सकते है फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है ।
Step-6. इसके बाद आपको अपना 8 अकं वाला Password डाल देना है जो भी आप रखना चाहे वो रख सकते है फिर Next पर क्लिक करें
Step-7. फिर आप गुगल के Privacy and Terms को पढ़कर, I agree पर क्लिक कर दें
अब आपका Email id बनकर तैयार हो गई है । अपने ईमेल को देखने के लिए आपको प्रोफाइल के लोगो पर क्लिक करना है
फिर आपका Create किया हुआ ईमेल Show हो जाएगा । अब आप अपने Email को कही भी Use कर सकते है
Read also: GB WhatsApp Download कैसे करें
Read also: Hot Girls Telegram Group Links
दोस्तो आज हमने आपको बताया की Mobile se email id kaise banaye, हमे उम्मीद है कि आप ईमेल आईडी बनाना सीख गए होंगे । अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आप Social Media पर Share करें अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें जिससे उन सबको भी पता चले कि Mobile Se Email id Kaise Banay जाती है ।
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें Comment करके जरूर बताएं। धन्यवाद
Tags:
Create email gmail id
Email id Create kaise kare
Email id Kaise Banaye
Email id Kaise Banaye mobile se
Email kaise banaen
Mobile se email id kaise banaye
New email id kaise banaye